पठानकोट : पथकनकोट के मनवाल बाग में अज्ञात लोगों ने बेरहमी से दंपति की हत्या कर दी। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया । बताया जा रहा है कि इस वारदात का पता देर रात 11:00 बजे लोगों को लगा। मृतकों की पहचान 62 वर्षीय राजकुमार और उनकी 57 वर्षीय पत्नी चंपा देवी के तौर पर हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमलावरों ने महिला के मुंह में प्लास्टिक के लिफाफे डाले हुए थे। ताकि, चीखों की आवाज बाहर तक ना जा पाए। मामला लूट का दिखाई देता है। परिवारिक सदस्यों के मुताबिक मृतकों द्वारा पहने गए सभी गहने और घर पर पड़ी नकदी गायब है। वही, एक स्कूटी भी गायब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जब वारदात हुई तब यह दंपति घर पर अकेले थे। इनके दोनों बेटे इंग्लैंड में रहते हैं, जबकि बेटी चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही है। देर रात मिली जानकारी के बाद एसएसपी हर कमलप्रीत सिंह खख भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शुक्रवार सुबह मौका मुआयना करने पहुंचे डीएसपी धारकला रजिंदर मन्हास ने बताया कि इस मामले में अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है जांच के बाद पूरा सामने आएगा