आँखों मे केमिकल डाल सोना लूट ले गए 2 युवक
जालंधर : महानगर मे लगातार चोरी व लूट की घटनाये बढ़ती ही जा रही है ऐसा ही एक मामला जालंधर हनुमान चौंक पर स्थित सराफा बाजार से देखने को मिल रहा है जहा दिन-दहाड़े आँखों मे केमिकल डालकर सोना लूट ले गए लुटेरे।आपको बता दे की जालंधर के सराफा बाजार में दिन-दहाड़े लुटेरे सोने का काम करने वाले सागर बंगाली की आंखों में स्प्रे कर सोना लूटकर फरार हो गए। पीड़ित सागर ने बताया की वो अपनी दूकान से सोने को हॉलमार्क करवाने के लिए जा रहा था वही पीछे आये 2 युवको ने सागर बंगाली की आँखों पर केमिकल स्प्रे कर 5.5 ग्राम सोना लूट ले गए। सारी घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे मेें कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 2 युवक पीछे से आए और सागर से सोना लूटकर फरार हो गए। घटना की सूूचना पुलिस को दे दी गई है। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोग का कहना है कि उक्त लुटेरे पीड़ित को कुछ दूरी पर लेकर गए और उसकी आंखों में स्प्रे डालकर उससे 5.5 तोले सोना लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए है। बताया जा रहा है कि उक्त पीड़ित आंनद दुकान पर काम करता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।