बटाला : देर रात बटाला से रिश्तो तार-तार करने का एक मामला सामने आया है बताया जा रहा है की रोटी ना देने पर शराब के नशे में पति ने पत्नी के गले पर दातर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना गांव थाना श्री हरगोबिंदपुर के अंतर्गत आते गांव विठवां में सोमवार को दोपहर बाद की है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को श्री हरगोबिंदपुर पुलिस ने बटाला के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान निर्मलजीत कौर निम्मों 54 निवासी गांव विठवां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
निर्मलजीत कौर निम्मों सोमवार को घर में बर्तन साफ कर रही थी। इसी दौरान आरोपी पति ने रोटी मांगी। निम्मों ने कहा कि वह बर्तन धोकर रोटी देगी। इस बात से गुस्से में आए पति ने निम्मों के गले पर दातर से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के बेटे के बयानों पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है ,जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।