जालंधर : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौंक में स्थित मां पितांबरा के प्रसिद्ध सिद्ध स्थान में रविवार को मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने विधिवत रूप से गौरी-गणेश, पंचोपचार, षोडशोपचार, नवग्रह पूजन ,कलश पूजन उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप करके किया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत हवन यज्ञ में आए हुए सभी मां भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि मनुष्य जीवन में जाने-अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते हैं। उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एकमात्र मुक्ति पाने का उपाय है। उन्होने कहा कि मां बगलामुखी हवन यज्ञ में वह शक्ति है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। मनुष्य को अपने क्रोध, लोभ, मोह, हिसा, संग्रह आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। हवन यज्ञ में आए हुए सभी मां भक्तों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए नवजीत भारद्वाज ने कहा कि भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है। उन्होंने कीर्तन करने, ज्ञानी पुरूषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने व अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वैराग्य मानव को ज्ञानी बनाता है। वैराग्य में मानव संसार में रहते हुए भी सांसारिक मोह माया से दूर रहता है।इस अवसर पर श्री कंठ जज, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, नरेंद्रजीत सिंह, दिशांत शर्मा, नवदीप राजपूत,मुनीष शर्मा, अशोक शर्मा, प्रिंस,ठाकुर बलदेव सिंह, इकबाल,प्रवीण,दिपक, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।