बेंगलुरु : माँ बाप लाखो मुश्किलों से पालपोस कर बड़ा करते है पढ़ाते लिखाते है।वही बच्चे जब जान के दुशमन बन जाए तो कोई क्या कर सकता है ऐसी ही एक बड़ी ही दुःख की घटना बेंगलुरु के शहर कोडिगेहल्ली से आ रही है ,बताया जा रहा है की एक 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने बुजुर्ग माता-पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी और घर को बाहर से बंद कर मौके से भाग गया। बुजुर्ग जोड़े ने मदद के लिए चिल्लाया था लेकिन पड़ोसियों ने सोचा कि यह एक नियमित झगड़ा होगा इसलिए उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली शहर में 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने बुजुर्ग माता-पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी और घर को बाहर से बंद कर मौके से भाग गया। मामला तब सामने आया जब साथ रहते दूसरे बेटे साजिथ ने अपने माता-पिता को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। वह घर आया और पाया कि घर बाहर से बंद है। साजिथ ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उसके माता-पिता खून से लथपथ मृत पड़े थे। उसने तुरंत पुलिस को मोके पर सूचित किया पुलिस अब आगे की जाँच मे जुटी हुई है।