जालंधर : महानगर में महंगे रेटो पर वसूल रहे रेस्टोरेंट चलाने वाले लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैँ। ऐसा ही मामला वीरवार देर शाम स्वीटी जूस बार के नूडल्स में बिच्छू निकलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद महिला स्वीटी जूस बार में शिकायत देने पहुंची तो दुकानदार ने यह कहकर बात को खत्म कर दी की उनके स्टाफ से गलती हो गई होगी।
महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने जोमैटो के द्वारा स्वीटी जूस बार से न्यूडल्स का आर्डर दिया था। जब उनकी बेटी के न्यूडल खाए। तो उनकी बेटी ने दो-तीन चम्मच नूडल के खाने के बाद कुछ अजीब सी चीज न्यूडल में देखी। इसके बाद उसने मुझे बताया कि न्यूडल्स में कुछ अजीब सी चीज उसे दिखाई दे रही है। महिला का आरोप है कि जब उसने उस चीज को चेक किया तो वह बिच्छू था। इस घटना के बाद उसने दुकानदार से बात करनी चाही तो दुकानदार ने यह कहकर बात को खत्म करना चाहती उनके स्टाफ से गलती हो गई होगी। महिला का कहना है कि इतनी बड़ी लापरवाही इस दुकानदार के वर्करों से जो हुई है। ऐसे में उनकी बेटी को कुछ भी हो सकता था। उन्होंने कहा कि यह हादसा केवल उनकी बेटी के साथ ही नहीं किसी और के साथ भी हो सकता था जिसके लिए प्रशासन को उक्त दुकानदार के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। हालांकि जब इस मामले को लेकर दुकान मालिक से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा हमारे यहां से आर्डर ठीक भेजा गया था। उन्होंने कहा कि हो सकता है ग्राहक द्वारा शरारत की गई है।