आज इंडस्ट्री बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन व् आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मोहिंदर भगत ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के लाभार्थियों के घरों में आटा/गेहूं पहुंचाने के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। गरीब जनता के घर-घर अनाज पहुंचाने का फैसला गरीबों के हिट में लिया गया फैसला है। मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, आए दिन कोई ना कोई लोगों की समस्या मुख्यमंत्री भगवंत मान हल कर रहे है। पंजाब के लोगों ने जिन उमीदों से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है, भगवंत मान सरकार उन उमीदों पर खरा उतर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में लाभाॢथयों के घरों में पैकेज्ड आटा/पैकेज्ड गेहूं के वितरण के लिए मंजूरी दी गई है । मोहिंदर भगत ने कहा कि लाभार्थी के लिए पैकेज्ड आटा/पैकेज्ड गेहूं प्राप्त करने का यह ज्यादा सम्मानजनक ढंग होगा क्योंकि लाभार्थी को खासतौर पर खराब मौसम के हालात में लंबी कतारों में खड़ा होने की जरूरत नहीं रहेगी। अब पंजाब के लोगों को गर्मी के मौसम में लंबी लाईनों से छुटकारा और उनके समय की बचत होगी।
मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य को गरीबों के दर्द को समझने वाली सरकार मिली है। भगवंत मान सरकार लोगों की उमीदों पर खरा उत्तरी है। आम आदमी पार्टी की सरकार में लोगों को ईलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक,भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था, नौकरियां,बच्चों के लिए विश्वस्तरीय स्कूल और मुफ्त बिजली दी गई है। आम आदमी पार्टी की सरकार हर वर्ग का ख्याल रख रही है। इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया इंचार्ज संजीव कुमार भगत उपस्थित थे ।