रविवार को जालंधर के अवतार नगर में भीषण आग लगने के कारण परिवार के छठे सदस्य इंद्रपाल की भी ईलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ हैं चारो तरफ चीखने चिलाने की आवाज़ो से सब की आंखे नम थी हर एक को जुबान पर यही था की भगवान यह क्या कर दिया,पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। इससे पहले बीती रात ही तीन मासूम बच्चों समेत परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण फ्रिज में स्पार्किंग के बाद कम्प्रैशर फटना ही बताया जा रहा है। बता दें कि बीती रात अवतार नगर की 13 नंबर गली में रहते भाजपा नेता यशपाल घई के घर में आग ने कोहराम मचाया। बताया जा रहा है कि घर पर यशपाल घई उनका बेटा इन्द्रपाल, बहू रूचि, बच्चे मंशा, दीया, अक्षय बुरी तरह से झुलस गए। यशपाल की पत्नी घटना के समय घर के बाहर बैठी थी।घटना में परिवार के 6 सदस्य बुरी तरह से झुलस गए। बताया जा रहा है कि फ्रिज का कम्प्रैशर फटने से जोरदार धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई। परिवारिक सदस्यों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। मोहल्ले के लोग एकत्र हुए और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। लेकिन राहत कार्य से पहले ही आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग की चपेट में आने ये भाजपा नेता यशपाल घई, बहू रूचि, बच्चियां दीया, मंशा तथा अक्षय की बीती रात मृत्यु हो गई। इन्द्रपाल को गंभीर हालत में प्राईवेट अस्पताल दाखिल करवाया गया था।
जहां आज सुबह उसकी भी मृत्यु हो गई। भीषण अग्निकांड से ईलाके में मातम फैला हुआ है।