महानगर के अति व्यस्त कंपनी बाग चौक के निकट स्थित रवि ज्यूलर से लुटेरे दिन दिहाड़े गन प्वाइंट पर गहने लूट कर फरार हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
जानकारी के मुताबिक थाना नंबर 4 के अंर्तगत आते पीएनबी चौक के निकट स्थित रवि ज्यूलर में दिन दिहाड़े बड़ी वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि तीन लुटेरे गन प्वाइंट पर सोने की 5 चेन लूट कर फरार हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। रवि ज्यूलर के मालिक के मुताबिक तीन युवक शोरूम में आए और सोने की 5 चेन के अवज में 50 हज़ार रूपए दिए। उन्होने कहा कि बाकी की पेमेंट गूगल पे करेंगे।
इसी बीच लुटेरों ने गन निकाल ली और मार डालने की धमकी देकर सोने की चेन, 50 हज़ार रूपए भी छीन कर भाग निकले। कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ की टीम द्वारा बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करवाए जा रहे हैं।