गुर्जर भाईचारे के लिए आदमपुर से बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही हैँ।आम आदमी पार्टी के नेता व अल्पसंख्यक आयोग पूर्व मेंबर नासिर सलमानी की मेहनत रंग लाई उन्होंने आदमपुर के गांव समी में गुर्जर भाईचारे को कब्रिस्तान के लिए जगह अलॉट करवाई और उन्होंने गांव वासियो को आश्वाशन देते हुए कहा की वो ऐसे ही मुस्लिम भाईचारे के हक़ के लिए प्रयास करते रहेंगे, इस मौक़े पर उनके साथ गांव के सरपंच और एडवोकेट नईम खान, एडवोकेट सुंदर गिल, वाजिद सलमानी, सुलेमान सलमानी और वही दूसरी तरफ गुर्जर भाईचारे ने सरपंच नासिर सलमानी और उनकी टीम का कब्रिस्तान मिलने पर धन्यवाद किया