आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने सरदार कमलजीत सिंह भाटिया को खादी बोर्ड का वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर बुक्का भेंट कर मुबारकबाद देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने कमलजीत भाटिया पर जो विश्वास जताया है! मुझे पूरी उम्मीद है वो उसपर खरे उतरेंगे और पहले से ओर अधिक मेहनत कर पार्टी के लिए कार्य करेंगे । मोहिंदर भगत ने कहा कि सरदार कमलजीत सिंह भाटिया ने लंबे समय तक जनकल्याण के कार्य किए हैं और अब आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए पार्टी ने उनकी मेहनत को देखते हुए पंजाब खादी बोर्ड का उप चेयरमैन बनाया है । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पंजाब के उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ता एक एक कदम इस बात का साक्षी रहेगा कि लोगों द्वारा चुनी गई लोगों की सरकार पंजाब के हितों के प्रति कार्य कर रही है। इस अवसर पर हैप्पी, संजीव भगत, दुशांत मोजूद थे।