खाबंडा कब्रिस्तान के मामले को लेकर मुस्लिम भाईचारे के लोग आज डीसीपी संदीप कुमार शर्मा से मिले और उन्हें खाबंडा कब्रिस्तान में कब्र खोदकर हड्डियां बाहर निकलना वहां दीवार खड़ी करने वालों पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर मुस्लिम भाईचारे में नारजगी जाहिर करते हुए कहा की कब्रिस्तान बेअदबी मामले में को लेकर पंजाब भर के मुस्लिम भाईचारे गुस्से में है। इस मौक़े पर मुस्लिम संगठन पंजाब प्रधान एडवोकेट नईम खान,पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व मेंबर कलीम आज़ाद,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य नासिर सलमानी ,एडवोकेट सुल्तान सभरवाल, ईदगाह मस्जिद के महासचिव सैयद अली और गरीब नवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष अकबर अली, भाजपा नेता सरताज अल्वी व मौजूद रहे। वही दूसरी तरफ डीसीपी संदीप कुमार शर्मा ने उनकी समस्या को सुनते हुए तुरंत एसीपी कैंट हर्षप्रीत सिंह से रिपोर्ट मांगी है और उन्होने कहगे की जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी