जालंधर और अमृतसर से बड़ी खबरें सामने आ रही अमृतसर सिटी की ट्रैफिक पुलिस इस समय विवादों में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कर चालक को रोककर चालान काटने की धमकी देकर ट्रैफिक पुलिस का एएसआई रिश्वत ले रहा है। वही दूसरी तरफ
जालंधर में स्पा सेंटर संचालक से पैसे लेकर मेहरबानी दिखाने वाले थाना रामा मंडी के प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना रामामंडी के इंस्पेक्टर राजेश अरोड़ा ने स्पा सेंटर संचालक पर कार्रवाई न करने के बदले तीन लाख रुपये की रिश्वत ली थी। इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्जकर लिया गया है। राजेश अरोड़ा ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा था, इसके बाद उन्हें छोड़ दिया। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने जांच के बाद प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।