पुलिस कमिश्नर सिर्फ अपने स्टाफ़ को राजनीतिक दबाव से मुक़्त करवाये बाकी सब उनके साथी कर देगे
जालंधर 22 दिसंबर
आज जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशो पर जालंधर पुलिस द्वारा गैंगस्टरों के एनकाउंटर करने को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री ने पुलिस कारवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से अपील कर बोला की साहिब आप
सिर्फ अपने पुलिस स्टाफ़ को राजनीतिक दबाव से मुक़्त करवाये बाकी सब नशा तस्करो,गैंगस्टरों,लुटेरों से जालंधर निवासियों को क्राइम मुक़्त उनके साथी अधिकारी उनके मार्गदर्शन मे कर देगे।क्यूकी पंजाब की पुलिस बहादुर है जिन्होंने आंतकवाद को भी जनता के सहयोग से पंजाब को मुक़्त करवाया है।सरीन ने बोला की गैंगस्टरो पर जालंधर कमीशनरेट पुलिस ने देरी से की अच्छी कारवाई की है।जो बहुत पहले हो जानी चाहिए थी।अगर इसी तरह पुलिस सख्ती करे तो जल्द अपना जालंधर आपराधिक घटनाओं से मुक़्त होकर सुरक्षित शहर बनेगा।क्यूकी की अपने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा गैंगस्टरो की आपराधिक घटनाये एवं उनके सहयोगियों को खत्म करने वाले अधिकारी है।