देहात में लूट के मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात खाबड़ा के पास यात्रियों से भरी बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर 4 बाइक सवार लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वहीं पीड़ित ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि इस घटना में कुछ सवारियां भी जख्मी हुई है। वहीं दूसरी ओर कंडक्टर पर हमला कर लुटेरों ने उसका सिर फोड़ दिया है।
पीड़ित ने बताया कि लुटेरों ने पहले बस के आगे बाइक खड़ी दी। जिसके बाद वह रूक गए। पीड़ित ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि 4 बाइक पर सवार होकर 8 लुटेरे आए थे। इस दौरान उन्होंने बस पर हमला कर दिया। हादसे में लुटेरों ने बस की शीशे भी तोड़े। कंडक्टर ने बताया लेकिन उसने पैसों वाला बैग नहीं छोड़ा। हादसे में घायल कंडक्टर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका ईलाज करके छुट्टी दे दी है। वहीं कंडक्टर ने बताया कि हादसे में घायल सवारियों का प्राइवेट अस्पताल में ईलाज चल रहा है। हादसे की सूचना देहात पुलिस को दे दी गई है।
वहीं बस को भी थाने में खड़ा कर दिया गया है। पीड़ित ने बताया कि लुटेरों के पास रॉड, दात सहित अन्य तेजधार हथियार थे। हादसे के कारण सवारियों में भी डर का माहौल पाया गया। उन्होने बताया कि उनके साथी ने 2 बाइकों ने नंबर नोट कर लिये गए है। सवारियों में पुरुष के उतरने के बाद लुटेरे घटना से फरार हो गए। पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि वह नकोदर से जालंधर आ रहे थे। वहीं कंडक्टर ने बताया कि उसके सिर पर 8 से 10 टांके लगे है। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है।