Location: Ludhiana
लाडोवाल के पास चलती स्कूल बस में अचानक आग लगी, बस ड्राइवर ने बस से कूदकर जान बचाई, बस मध्य प्रदेश से जम्मू कश्मीर जा रही थी
लुधियाना के लाडोवाल के पास एक बड़ा हादसा हुआ है जहां एक चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस ड्राइवर और उसका साथी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर और उसके साथी ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि बस में कोई बच्चा नहीं था। बस का मालिक इस नई बस को जम्मू-कश्मीर ले जा रहा था। इस दौरान आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरी बस जलकर राख हो गई।
बस ड्राइवर और लाडोवाल थाने के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि इसमें कोई जान की हानि नहीं हुई, पूरी बस जलकर राख हो गई है।