जालंधर: महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों के ग्राफ में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला मॉडल हाउस में लक्ष्मी नारायण मंंदिर के पास से सामने आया है। जहां घर के बाहर खड़ी सफेद कलर की जेन पीबी 08 ईजे 9380 लेकर चोर फरार हो गए। पीड़ित मोहम्मद सलीम ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। उसने कहा कि आज सुबह जब वह उठा तो घर के बाहर से गाड़ी गायब थी। इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो 1.55 बजे 2 चोर दिखाई दिए। जोकि धक्का मारकर उनकी गाड़ी कुछ दूरी पर ले गए। उसके बाद उन्होंने आगे जाकर गाड़ी स्टार्ट की और लेकर फरार हो गए। पीड़ित मोहम्मद ने घटना की सूचना थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंचे एएसआई सतपाल सिंह ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गए है।