जालंधर : 19 जनवरी – महानगर में लूट की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हालात यह हो गए है कि अब मेन बाजारों में दिन दहाड़े चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं ऐसा ही एक मामला सेंट्रल टाउन से सामने आया है। जहां सेंट्रल टाउन गुरुद्वारा के पास मनी ट्रांसफर की दुकान को दिन दहाड़े चोरों ने निशाना बनाया है।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए मनी ट्रांसफर दुकान के मालिक विवेक कुमार ने बताया कि वह दोपहर को रोजाना की तरह खाना खाने के लिए दफ्तर को लॉक करके गए थे। इस दौरान जब कुछ समय के बाद वह वापिस लौटे तो देखा कि दुकान का लॉक टूटा हुआ था और गल्ला बिखरा हुआ था और गल्ले से पैसे गायब थे। इस दौरान सीसीटीवी चैक किए तो उसमें एक व्यक्ति दुकान में आता हुआ दिखाई दिया, लेकिन उसने अपना मुंह ढका हुआ था।
इस दौरान पीड़ित ने बताया कि दुकान से चोर लाखों रुपए लेकर चोर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने डीवीआर साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें डीवीआर नहीं मिला। इस दौरान चोर कैश लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना थाना 3 की पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।