होशियारपुर
सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर रिलिजियस एंड चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा चोहाल स्तिथ सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर में मौला ए काएनात मौला अली का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में सोसाइटी द्वारा मंदिर प्रांगण में कव्वाली का आयोजन किया गया। लुधियाना से आए सूफी कव्वाल शंकर फ़ैज़ ने कव्वाली द्वारा मौला अली के चरित्र का गुणगान किया। कव्वाली उपरांत मौला अली के नाम का लंगर भी लगाया गया।
सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर के फाउंडर फ्रेसिडेंट सूफी राज जैन जी ने आयी हुई संगत को मौला ए काएनात मौला अली के जीवन के बारे में और उनकी शिक्षाओं के बारे में बताया। उन्होंने ने कहा कि मौला अली सिर्फ इंसानो के देवता नहीं बल्कि पूरी कायनात के देवता हैं। उन्होंने अपने जीवन काल मे लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया है। उनका मानना था कि पूरे संसार मे कोई भूखा न रहे इसके लिए उन्होंने अपने साशन काल में गरीबों के लिए बहुत से काम किए। उन्होंने कहा कि सिर्फ मौला अली को मानने से जीवन मे कुछ नही होगा बल्कि मौला अली की मानने से बहुत जीवन मे बदलाव आ जाएगा। मौला अली कहते थे कभी तुम दिल से किसी के लिए दुआ मांग कर देखो तुम्हे कभी अपने लिए मांगने की जरूरत नही पड़ेगी।उन्होंने कहा कि अच्छा इंसान वही है जो दूसरों में बुराई देखने की बजाए अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करे।मौला ए कायनात कहते हैं कि शिक्षा की वजह से दोस्त बनते हैं पैसे से दुश्मन। सूफी राज जैन जी ने कहा चाहे कोई भी धर्म हो हमे सभी धर्मों का मान करना चाहिए और उनके किरदारों की जीवनशैली को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए ओर हमे पर्ण लेना चाहिए कि हम उनकी शिक्षाओं पर काम करेंगे और अपने जीवन मे अपनाएंगे। इस मौके पर दिव्या जी के साथ सभी मेंबर मौजूद रहे।