जालंधर: होशियारपुर के दसूहा में स्थित उच्ची बस्सी में देर रात ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में कार को आग लग गई है और हादसे में देर रात 4 युवकों की मौत हो गई। वहीं आज सुबह 5वें युवक की भी मौत हो गई। मरने वाले पांचों युवक जालंधर के रहने वाले है। मृतकों की पहचान इंद्रजीत कौंडल, ऋषभ मिन्हास, सुरजीत, अंकित और राजू के रूप में हुई है। यह सभी भार्गव कैंप के रहने वाले है, जबकि अंकित कुमार घास मंडी का रहने वाला है। हादसा इतना जबरदस्त था कि मृतकों के शरीर के कई अंग बिखरे मिले। बताया जा रहा है कि ये सभी कार में जालंधर से पठानकोट जा रहे थे। पुलिस ने इनके शवों और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं इस हादसे के चलते भार्गव कैंप में शोक की लहर छाई हुई है।