जालंधर 26 जनवरी (अली) जालंधर के मशहूर समाजसेवी और गरीबों के हमदर्द कहे जाने वाले कांग्रेस नेता जब्बार खान को उनके अच्छे कामों के प्रति लगाव की वजह से आज गणतंत्र दिवस पर पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विशेष saman सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट सुशील कुमार रिंकू, राज्यसभा मेंबर सेंचेवाल और डीसी जालंधर के अलावा अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।
रियल स्टेट में स्टार बिल्डर कहे जाने वाले j Khan के एम डी जब्बार खान को ना सिर्फ मुस्लिम समुदाय बल्कि सभी धर्म के लोग प्यार और सम्मान देते हैं क्योंकि वह अपने काम के साथ-साथ सभी के सुख-दुख और गरीबों के मदद के लिए तैयार रहते हैं। कोरोना काल में लोगों की भरपूर मदद हो या फिर दिवाली ईद और गुरु पर्व का त्यौहार हो वह सभी के साथ मिलजुल कर त्यौहार मना कर अपनी खुशी साझा करते हैं। उनके सम्मानित होने पर लोगों में खुशी की लहर पाई जा रही है।