होशियारपुर
सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर रिलिजियस एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा चौहाल स्थित सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में शहजादी साकीना का जन्मदिन मनाया गया। इस उपलक्ष में कव्वाली का आयोजन किया गया जहां पर लुधियाना से आए शाही कव्वाल शंकर फैज ने छम छम नाचूँ शहजादी घर आए, मैं ख्वाजा की दीवानी कव्वालियों द्वारा समय बांध दिया। इस मौके पर जरूरतमंद बच्चों को किताबें व पढ़ाई का सामान दिया गया। इसके उपरांत शहजादी सकीना के नाम का लंगर भी लगाया गया।
सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर के फाउंडर प्रेजिडेंट सूफी राज जैन ने कहा कि सोसाइटी समय समय पर जरूरतमंद बच्चो की ऐसे समारोह के माध्यम से मदद करती रहती है। इस मौके पर दिव्या जी के साथ सभी मेंबर मौजूद रहे।