मध्य प्रदेश न्यूज़ : जिस दिन से अयोध्या मंदिर में रामलला विराजामान हुए है, उस दिन से लगातार भगवान राम के दर्शन पाने के लिए राम भक्तों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। कई भक्त अनोखे अंदाज में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दर्शन करने के लिऐ अयोध्या नगरी पहुंच रहें है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से उल्टा चलकर पैदल अयोध्या नगरी जा रहा राम भक्त चर्चा में है। रीवा की सड़कों में घूमता एक ऐसा भी राम भक्त दिखाई दिया, जो सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर अयोध्या नगरी पहुंचेगा। राम भक्ति में लीन युवा भक्त छत्तीसगढ़ निवासी है, जो की डोंगरगढ़ जिले भगवान राम के दर्शन करने के लिऐ अयोध्या जा रहा है, लेकिन यह राम भक्त कोई आम भक्त भी नहीं है, क्योंकि इस राम भक्त में मर्यादापुरुषोत्तम के प्रति इतनी आस्था है की यह पैदल ही 500 किलोमीटर की यात्रा पर निकल गया, जो उल्टा चलकर अयोध्या तक की यात्रा पूरी करेगा।
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ जिले का निवासी है भक्त
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ जिले के निवासी राम भक्त मिहु लखानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की वह डोंगरगढ़ जिले अयोध्या धाम के लिए यात्रा पर निकले है। उन्होंने इस यात्रा को अपने जिले से उल्टा चलते हुए शुरू की थी और वह इसी तरह ने उल्टा चलकर ही अयोध्या की यात्रा को पूरा करेंगे
उल्टा चलाना स्वास्थ के लिए भी बेहतर
राम भक्त मिहु लखानी का कहना है उनके उल्टा चलकर अयोध्या धाम जाने की मुख्य वजह यह है कि वह वर्षों से देखते आ रहे है कि लोग देखते सीधा है, चलते सीधा है, खाते सीधा है, लेकिन हमारे समाज के लोग ही ऐसे है जो सारे काम उल्टे करते हैं। उन्हे सद्बुद्धि मिले इस लिऐ उन्होंने ने इस तरह की यात्रा शुरू की है। राष्ट्र और धर्म के लिऐ समर्पित उलटा चलकर अयोध्या की पैदल यात्रा मिहु बताते है की प्रभु राम ने उन्हे मार्ग दिखाया है और इतनी शक्ति दी है कि वह लागातार उल्टे पैर पैदल यात्रा करके अयोध्या धाम उल्टा चलाना स्वास्थ के लिए भी बेहतर राम भक्त मिहु लखानी का कहना है उनके उल्टा चलकर अयोध्या धाम जाने की मुख्य वजह यह है कि वह वर्षों से देखते आ रहे है कि लोग देखते सीधा है, चलते सीधा है, खाते सीधा है, लेकिन हमारे समाज के लोग ही ऐसे है जो सारे काम उल्टे करते हैं। उन्हे सद्बुद्धि मिले इस लिऐ उन्होंने ने इस तरह की यात्रा शुरू की है।