जालंधर: अयोध्या धाम के लिए रेलवे विभाग की ओर से चलाई गई पहली स्पेशल गाड़ी आस्था ट्रेन आज पठानकोट से चलकर जालंधर कैंट पहुंची। जो कि आज सुबह श्रद्धालुओं के जालंधर कैंट से रवाना हुई। इस ट्रेन में भारी मात्रा में श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस दौरान गाड़ी रवाना होने से पहले अयोध्या धाम जाने के लिए पहुंचे यात्रियों की ओर से जय श्री राम के नारे लगाए गए, जिससे पूरा रेलवे स्टेशन ही श्री राम नाम से रंग गया। वही अयोध्या धाम जाने के लिए पहुंचे यात्रियों के आंखों में भी राम लला के दर्शनों के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिला। स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने एक ही स्वर में कहा कि वह बेहद खुश है कि उन्हें अपने इस जीवन में अयोध्या धाम जाकर राम लला के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। इस शानदार ट्रेन में सफर करने को हर कोई बेहद उत्सुक नजर आ रहा था।