21 फरवरी.2024
11 बजे हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे। इससे पहले किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर और डल्लेवाल ने सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब किसी से कोई बात नहीं होगी जो होगा दिल्ली में होगा। पंधेर ने कहा हमने शांति का रास्ता चुना जबकि सरकार में टकराव का रास्ता चुना। पंधेर ने कहा कि युवा शांति बनाए रखें और वरिष्ठ किसान नेता इस आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। इसके लिए शंभू बॉर्डर पर हाईड्रोलिक क्रेन, जेसीबी व बुलेटप्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनरी लाई गई है। वहीं पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने किसानों के कूच को रोकने के आदेश दिए हैं।
शांति से आगे बढ़ेंगे
पंधेर ने कहा कि हम आगे बढ़ेंगे और पूरी दुनिया हमें शांति से आगे बढ़ते हुए देखेगी। अगर सरकार को लगता है कि किसानों को मारने से उनकी समस्या हल हो जाएगी तो वह ऐसा कर सकती है। लेकिन हम शांतिपूर्वक आगे बढ़ना जारी रखेंगे। पंधेर ने कहा कि हमने तय किया है कि कोई भी किसान, युवा आगे नहीं जाएगा। सिर्फ नेता शांतिपूर्ण आगे जाएंगे। हम सरकार से आज भी मांग करेंगे कि दिल्ली से बड़ा फैसला करें। आप कहें कि MSP पर गारंटी कानून बनाएंगे, ये आंदोलन अभी खत्म हो सकता है।
किसानों को रोकते शंभू थाना एसएचओ जख्मी
डीजीपी पंजाब के निर्देशों पर किसानों को शंभू बॉर्डर की तरफ भारी वाहन और जेसीबी ले जाते समय रोकने के दौरान शंभू थाना के एसएचओ और एक अन्य अधिकारी जख्मी हो गए हैं। पटियाला शंभू थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अमन पाल सिंह विर्क और मोहाली के एसपी जगविंदर सिंह चीमा जख्मी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया है। अधिकारियों ने शंभू बॉर्डर से करीब 5 किलोमीटर पहले नाकाबंदी की हुई थी, जहां पर यह वाक्या हुआ है। थाना प्रभारी अमनपाल सिंह विर्क के घुटनों पर चोट आई है।
किसानो को रोकने के लिए शंभू बॉर्डर से 5 किमी पहले नाकेबंदी
पुलिस ने पंजाब DGP के आदेश पर शंभू बॉर्डर से 5 किमी पहले नाकेबंदी की हुई थी। पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को JCB, पोकलेन मशीन जैसी हैवी मशीनरी को शंभू बॉर्डर की तरफ ले जाने से रोका था।हरियाणा DGP ने पंजाब पुलिस को भेजी चिट्ठी, कार्रवाई करें बुधवार को किसानों के दिल्ली कूच को दिखते हुए मंगलवार को हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) की तरफ से पंजाब पुलिस को चिट्ठी भेजी गई। जिसमें हरियाणा पुलिस की तरफ से कहा गया कि किसान बैरिकेडिंग तोड़ने के लिए अपने साथ JCB, पोकलेन मशीन, हाइड्रा जैसे हैवी मशीनरी आए हैं। इससे पुलिस समेत पैरामिलिट्री के जवानों को नुकसान पहुंचेगा।