सतगुरु रविदास महाराज जी के 647वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी सतगुरु रविदास धर्मशाला वडाला से प्रारंभ हुई। प्रभातफेरी मुख्य मार्गों की परिक्रमा करते हुए बाबा सिद्ध बली के दरबार पहुंची, जहां प्रभातफेरी का पूर्व सरपंच, पंच पिरथीपाल कैले, अध्यक्ष जसवीर बिट्टू, लखवीर चंद व संगत ने बड़ी श्रद्धा के साथ स्वागत किया। प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालुओं को चाय और पकौड़ों का शानदार लंगर खिलाया गया। पाठी मंजीत सिंह ने सतगुरु रविदास महाराज जी का गुणगान किया। इस अवसर पर पिरथीपाल कैले ने समस्त संगत को सतगुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव की बधाई दी तथा समस्त संगत का धन्यवाद किया। पिरथीपाल कैले ने कहा कि सतगुरु रविदास महाराज जी ने अपना पूरा जीवन सामाजिक एकता और जातिगत भेदभाव को दूर करते हुए स्वच्छ सोच अपनाकर बेगमपुरा शहर को बसाने में बिताया। पिरथीपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को शोभा यात्रा निकाली जाएगी और 24 फरवरी को सतगुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर लखवीर चंद, बख्शो, कुलविंदर कुमारी, किरण कुमारी, नीटू, देबो, पम्मा, राम प्रकाश, जशन, सरस काले, संदीप लक्खा, रमन चोपड़ा, निंदू, शालू, परमजीत, राम किशन, विनोद, लवली, रानी, अजीत राम, शुभम, इंदरजीत कौर, गीता, बलविंदर, कमल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।