डिप्टी सीएम का पद ना मिलने से नाराज एमबी पाटिल और जी परमेश्वर!
मुश्किलों ने कभी कांग्रेस का दामन नहीं छोडा अब कर्नाटक में कांग्रेस के लिए मुश्किलें अभी खत्म होती नहीं दिख रही हैं। डिप्टी सीएम पद ना मिलने से दलित नेता जी परमेश्वर और लिंगायत नेता एमबी पाटिल नाराज बताए जा रहे हैं। उधर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दिल्ली आ रहे हैं।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। वहीं, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगें। बेंगलुरु में 20 मई को होने वाले शपथग्रहण समारोह की तैयारियां की जा रही है तो वहीं, दोनों नेता आज दिल्ली आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि डिप्टी सीएम पद ना मिलने से कांग्रेस के विधायक जी परमेश्वर और एमबी पाटिल नाराज चल रहे हैं।