डेरा बस्सी की कैमिकल फैक्ट्री से गैस लीक होने का मामला सामने आया है। गैस की रिसाव इतना ज्यादा था कि हवा में धुएं का गुबार देखा गया। जिस वजह से आस-पास रह रहे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हुई। डेरा बस्सी के गांव सैदपुरा के पास एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। बतया जा रहा है की फैक्ट्री में जाइलीन नामक केमिकल के दो ड्रम थे। फैक्ट्री के कर्मचारियों के मुताबिक, एक ड्रम के फटने के कारण गैस का रिसाव हुआ। और तेज चल रही हवा के कारण गैस और फैलने लगी। घर में सो रहे लोग भी बाहर निकल आए। गैस रिसाव के कारण जहां फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। वहीं जीबीपी हाउसिंग प्रोजेक्ट के फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को सोने के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने लगी। हालांकि, बाद में गैस पर काबू पा लिया गया। फैक्टी की यूनिट 1 में रात के समय अचानक गैस लीक हो गई थी। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और आंखों में जलन होने लगी। जहां गैस लीक हो रही थी, वहां धुएं का गुबार बन गया था। वहां रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हो रही थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।