(जालंधर ) 19 मई चोरो के होंसले लगत्तर बुलंद होते जा रहे है 100 मीटर पर नाका 200 मीटर पर थाना फिर भी उडा ले गए लाखो की सिगरेट जालंधर के मॉडल टाऊन मार्किट स्थित चौरसिया पान भंडार में देर रात चोरों ने चोरी को अंजाम दिया । दूकान मालिक ने बताया की रात ११ बजे वो दुकान बंद क्र घर चले गए ,जब सुबह दूकान पर आये तो देखा की दूकान का शटर तोड़ कर करीब लाख रूपये के सिगरेट व 20 से 25 हज़ार रुपये का केश भी साथ ले गए। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी। अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर आपको बता दे की आज से 4 महीने पहले भी नई जवाहर नगर जनक राज पान स्टोर से दो बार चोर महंगी सिगरेट उठा कर ले गए थे बात यही नहीं रूकती थाना भार्गव कैंप सी सिर्फ 100 मीटर दूर सिगरेट की दूकान पर चोर 4 बार धावा बोल चुके है और लाखो उपाए का सामान लूट कर लेजा चुके है पर अभी तक कोई भी चोर पुलिस की पकड़ मे नहीं आये