चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
जालंधर- कपूरथला में काला संघिया रोड पर देर रात एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने समय रहते ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस टीम ने बताया कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया जबकि बॉडी का बचाव हो गया है।
जानकारी के अनुसार देर रात कपूरथला-काला संघिया रोड पर स्थित बिजली घर के नजदीक एक चलते हुए ट्रक को आग लग गई। आग की लपटों को देखकर ट्रक ड्राइवर ने छलांग लगा दी। जबकि पीछे आ रहे वाहन ट्रक से काफी पीछे ही रुक गए।
राहगीरों ने इस घटना की सूचना संबंधित थाने और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही काला संघिया चौकी इंचार्ज पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड विभाग को भी सूचित किया। घटनास्थल पर नकोदर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और कर्मचारियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।