इस बार आम आदमी पार्टी पंजाब में इतिहास रचेगी- रविंदर बांसल
जालंधर : 19,मार्च आम आदमी पार्टी पंजाब इकाई के संयुक्त सचिव ट्रेड विंग और ब्लॉक प्रभारी रविंदर बांसल ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी पंजाब के लोकसभा चुनाव में एक बड़ा इतिहास रचने जा रही है। बांसल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने से पंजाब के लोगो को फ्री बिजली ,829 मोहल्ला क्लीनिक जहां दवा से लेकर जांच तक सब कुछ मुफ्त दिया जा रहा, 43000 से अधिक पंजाब के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों का खजाना खोला गया, साथ ही अस्थायी सरकारी नौकरियां सुरक्षित की गईं। सरकार की ओर से एक अभियान चलाया गया जिसमें 43 मुख्य सेवाएं शुरू की गईं ताकि लोग सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्करो से बचा जा सके। बांसल ने कहा कि पिछली सरकारो ने जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पाने के कारण उनको मुँह की खानी पड़ी थी,आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने ही इतने कम समय में जनता से किए वादे पूरे किए हैं। इस बार आम आदमी पार्टी करेगी 13–0 से जीत कर संसद में आवाज उठाएगी। पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को में ईमानदारी से निभाउंगा लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करुगा ।