आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने लोकसभा चुनाव को लेकर घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के द्वारा किए गए कामों का प्रचार करना आरंभ कर दिया है| चुनावी बिगुल बजते ही आम आदमी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी को जीत दिलाने के लिए चुनावी मैदान में उतर आए हैं |भगत ने कहा कि पंजाब के हितों के लिए आम आदमी पार्टी के किए गए काम सराहनीय हैं| और पंजाब की जनता मान सरकार पर पूर्ण विश्वास करती है| उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के मुकाबले मान सरकार ने लोगों का दिल जीत लिया है और पंजाब की जनता लोकसभा चुनाव में इसका प्रमाण भी देगी | घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का कार्य पंजाब सरकार आरंभ कर चुकी है |उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपनी दी गई गारंटीयों को पूरा कर रही है |शिक्षा क्षेत्र में विकास की क्रांति है |गरीब लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रहे हैं| इस अवसर पर गुरप्रीत कोर, ईमान खान, निखिल अरोड़ा, जतिन गुलाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे |