जय मां बगलामुखी जी
12 मई 2024 दिन रविवार
शाम पांच बजे से सांध्य फेरी गुलमोहर सिटी में निकली जाएगी
सांध्य फेरी गुलमोहर सिटी में सम्पूर्ण यात्रा कर मंदिर परिसर में पहुंचेगी।
रविवार रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर में विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
13 मई दिन सोमवार सुबह 8 बजे ध्वजारोहण का आयोजन किया जाएगा।
14 मई मंगलवार शाम 5 बजे से मां बगलामुखी जी के चरणों में मैंहदी लगाकर सुहागिनों को मैंहदी लगाई जाएगी।
15 मई 2024 बुधवार शाम 7 बजे महामाई के चरणों में ढोल ताशों के साथ सभी सेवादार हाजिरी लगाएंगे।
16 मई गुरुवार को सुबह 6 30 बजे से सवा लाख मंत्र से हवन-यज्ञ शुरू होगा।
सारा दिन विभिन्न धार्मिक पार्टीयां मां बगलामुखी जी का गुणगान करेंगी।
16 मई गुरुवार को सारा दिन विभिन्न प्रकार के महामाई को भोग लगाकर विशाल लंगर भंडारे के रुप मे वितरित किए जाएंगे।
जय मां बगलामुखी