Jalandhar: Pitbull dog wreaks havoc, scratches woman badly
जालंधरः पिटबुल डॉग का कहर, महिला को बुरी तरह से नोचा
जालंधर: पंजाब में पिटबुल डॉग पर बैन होने के बावजूद कुछ लोगों ने अभी भी इस नस्ल के कुत्तों को घरों में रखा हुआ है। वहीं ऐसा एक और मामला आदमपुर से सामने आया है, पड़ोसिए के घर में रखे पिटबुल ने महिला को बुरी तरह से नोच दिया। महिला की पहचान 37 वर्षीय अनमोल के रूप में हुई है। महिला को घायल अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया गया। कुत्ते ने महिला की बाजू और सिर पर गहरे जख्म कर दिए। महिला की बाजू पर पिटबुल ने 2 से 3 जगहों से बुरी तरह से नोचा है।
गौर हो कि देश भर में पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग और रोटवीलर सहित लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो रहे 24 विदेशी ब्रीड के डॉग पालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इनमें से किसी भी ब्रीड के डॉग को इंपोर्ट करने के बाद देश में इनकी ब्रीडिंग को भी पूरी तरह अवैध घोषित किया जा चुका है। लेकिन अभी जिन लोगों ने इन ब्रीड के डॉग पाले हुए हैं, उन्हें उनकी नसबंदी करानी होगी जिससे संख्या बढ़ने से रोकने के आदेश जारी है।