जालंधर: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह ने भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू को भारी वोटों से मात दी है। जारी हुए नतीजों में चरणजीत चन्नी ने 1 लाख 75 हजार 993 की लीड से जीत दर्ज की है। वहीं चन्नी की जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है, जिसके चलते समर्थकों ने चन्नी का केक काटकर जश्न मनाया। इस दौरान समर्थकों ने केक पर जालंधर की शान और मान चन्नी लिखवाया हुआ था।
वहीं चुनावों में जीत हासिल करने के बाद से ही चन्नी ने धार्मिक स्थलों की ओर रूख कर लिया है। बीते दिन चन्नी श्री सिद्ध शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर, और महार्षि वाल्मीकि मंदिर में नतमस्तक हुए थे। दूसरी ओर आज वह डेरा सचखंड बलां पहुंचे, जहां उन्होंने संत निरंजन दास जी से आर्शीवाद लिया। बता दें कि भले इस लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन भाजपा के वोट बैंक में इजाफा हुआ है। 2019 के चुनावों के बाद इस बार भाजपा को 85 हजार वोट में ज्यादा मिली है।