जालंधर : 5,जून
पंजाब के लुधियाना के जनता नगर में ई-रिक्शा के दफ्तर नीटू शटरां वाला पहुंचा। जहां वह ई-रिक्शा लेने पहुंचे। वहीं मीडिया से बात करते हुए नीटू शटरां वाले ने कहाकि अब की बार वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। नीटू ने कहा कि अब उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पहले भी द ग्रेट खली से बात हुई थी कि मैं कोई काम कर लूं। नीटू ने कहाकि मैंने उनकी कोई बात नहीं मानी थी। नीटू ने कहा कि आज वह जनता नगर में ई- रिक्शा लेने के पहुंचे है और वह लोगों को ई- रिक्शा 15 हजार में देंगे और वह 15 हजार में कुछ दिनों में एक लाख से 2 लाख के मालिक बनेंगे।
नीटू ने कहा कि वह रोजाना 700 रुपए दिहाड़ी की कमाई कर सकेंगे और घर का बढ़िया गुजारा कर सकेंगे। नीटू ने कहा कि वह ऐसे मदद करेंगे। नीटू ने कहा कि द ग्रेट खली उनकी तरह राजनीति में फेमस नहीं हुए जैसे कि वह पूरे भारत में हुआ है। नीटू ने आगे कहा कि अगर द ग्रेट खली ई-रिक्शा बेच सकते है तो वह क्यों नहीं बेच सकता। राकेट ई-रिक्शा के जरिए अब लोगों की मदद करेंगा। नीटू ने कहा कि लोगों को 4 माह में पता लग जाएंगा कि जिन लोगों को उन्होंने जिताया है वह उनकी कितनी मदद करेंगे।
वहीं नीटू ने कहा कि उनकी नई फिल्म नी मैं सस कूटनी पार्ट-2 को लेकर डुगरी इलाके में प्रचार करने के लिए गया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि शहीदी दिवस चल रहा है और ऐसे में वह प्रचार नहीं कर सकता तो नीटू की टीम ने प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। नीटू ने कहाकि उक्त लीडर जीतकर लड्डू बांटे और गंदी नाली में गिराए। नीटू ने कहाकि अगर यह लोग किसी लोगों को देते तो क्या हो जाता। नीटू ने कहाकि इन नेताओं कोई शहीदी दिवस का ध्यान नहीं आया। नीटू का आरोप है कि इन नेताओं ने चल रहे शहीद दिवस के दौरान डोल बजाकर जीत का जश्न मनाया। वहीं नीटू ने कहा कि अमृतपाल सिंह ने जेल में बैठकर चुनाव लड़े और जीत हासिल की।