1,जुलाई ,जालंधर : वेस्ट हलके की सियासत पूरी तरह से गरमा चुकी है। हर पार्टी इस उपचुनाव को जीतने में जी जोड़ मेहनत कर रही है। वही दूसरी तरफ पूर्व पार्षद पवन कुमार सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मिलक कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर के हक में वेस्ट हलके में लगातार प्रचार कर रहे है , पूर्व पार्षद पवन कुमार का कहना है की कांग्रेस वेस्ट हल्के से भारी बहुमत से जीत दिलाएंगे। वही दूसरी तरफ सांसद चन्रजीत चन्नी ने । कांग्रेस द्वारा की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जागरूक किया। वही वेस्ट हल्के में आ रही परेशानियों को लेकर लोगों को जल्द हल करने का आश्वासन दिया।