1.जुलाई, जालंधर : आज उपचुनाव जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे। इलाका वासियों ने उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। मोहिंदर भगत ने कहा कि जालंधर वेस्ट के सूझबान वोटर 10 जुलाई को झाड़ू का बटन दबाकर मुझे सेवा का मौका दें, मैं जालंधर वेस्ट की समस्यायों को पहल के आधार पर हल करूगां। जालंधर वेस्ट के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाऐगी। मोहिंदर भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में लोगों का मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज हो रहा है ,भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था, नौजवानों को नौकरियां मिल रही है,
मुख्यमंत्री तीरथ यात्रा स्कीम,बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए विश्वस्तरीय स्कूल, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा और मुफ्त बिजली दी गई है, जिससे लोगों के बिजली बिल जीरो आ रहे है और पंजाब की जनता बहुत खुश है। मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब की जनता मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और जन कल्याण के लिए लागू की गई नीतियों और भगवंत मान सरकार की दो साल की कारगुजारी से बेहद खुश हैं, इसलिए जालंधर वेस्ट के लोग आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे है । दूसरी राजनितिक पार्टियों ने अपने कार्यकाल में जालंधर वेस्ट के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। इलाका वासियों ने तय कर लिया है कि अपने इलाके की समस्यायों को हल करवाने के लिए मोहिंदर भगत को वोट देंगे। इस अवसर पर मदन छाबड़ा,भारत भूषण जैरथ,अश्वनी,अमित कुमार,अंग्रेज,इंदरजीत संधू ,डॉक्टर मुनीश व् बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।