हरियाणा : मालगाड़ी से कंटेनर रेलवे ट्रैक पर गिर गए, जिससे ट्रेनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा। हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह तरावड़ी में रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते 8 कंटेनर ट्रैक पर गिर गए। घटना के बाद दोनों तरफ की ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। पुलिस और रेलवे विभाग मौके पर पहुंच गया है, जहां उन्होंने पाया कि रेलवे ट्रैक और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तरावड़ी, करनाल में रेलवे विभाग की टीम ने ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी है। फिलहाल इस रूट की ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। फिलहाल सभी ट्रेनों का रूट जाखल रूट से निकाला जा रहा है, जबकि कुछ ट्रेनों का रूट मेरठ रूट पर भी डायवर्ट किया जा रहा है। हादसा आज सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरने लगे। ट्रेन के ड्राइवर को करीब डेढ़ किलोमीटर चलने के बाद हादसे का पता चला। गिरते कंटेनरों ने रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बिजली के तारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे की खबर मिलते ही स्टेशन अधीक्षक समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल रेलवे की टीम ट्रैक की मरम्मत में जुटी है। चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर करे क्लिक
https://www.facebook.com/share/v/5bu5nPoAQgPZCNoA/?mibextid=xfxF2i
फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है, सभी ट्रेनों को जाखल रूट से भेजा जा रहा है। साथ ही, कुछ ट्रेनों को मेरठ रूट पर भेजा गया है। यह हादसा आज सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब चलती मालगाड़ी से एक के बाद एक कंटेनर गिरने लगे। ट्रेन के ड्राइवर को करीब डेढ़ किलोमीटर बाद इस हादसे का पता चला। गिरते कंटेनरों की वजह से रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल रेलवे की टीम ट्रैक की मरम्मत में जुटी है। चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।