2.जुलाई : जालंधर में लुटेरे लगातार स्नेचिंग की वारदातों देते नज़र आ रहे है ।लुटेरे बजुर्ग महलिओं को निशाना बनांते नज़र आते है, पिछले दिनों भी कई ऐसे वीडियो सामने आये जिसमे लुटेरे घर के बाहर सैर कर रही बजुर्ग महिला से चैन छीन ले जाते है या पिछले दिनी मॉडल टाउन से अपने पति के साथ देवी लेने जा रही महिला को भी लुटेरों ने अपना निशाना बनाते हुए कान की बाली छीन ले गए। वही मंगलवार सुबह महानागर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में स्नेचिंग की वारदात का मामला सामने आया है। मॉडल टाउन के पास मसंद चौंक के पास सुबह पति के साथ स्कूट पर जा रही महिला के कान से बाइक सवार लुटेरे उसकी बालियां लूट कर फरार हो गए। गनीमत रही कि घटना में महिला को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई। मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर-6 (मॉडल टाउन) की पुलिस को दी गई है। पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस को दिए गए बयानों में पीड़ित रणजीत कौर ने कहा कि वह अपने पति के साथ स्कूट पर सवार होकर जा रही थी। जब वह मसंद चौक से होते हुए मॉडल टाउन की ओर जाने लगी तो फ्लावर पॉइंट के सामने बाइक एक ब्लैक रंग के बाइक पर आए लुटेरों ने महिला का बालियां झपट ली और फरार हो गए। जिसके बाद पति द्वारा उक्त लुटेरों का पीछा भी किया गया, मगर कुछ हाथ नहीं लगा और आरोपी वहां से फरार हो गए।