पार्टी के आपसी कलह के चलते अकाली दल की उमीदवार सुरजीत कौर ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ
2.जुलाई : जालंधर की सियासत मे लगातार उलटफेर हो रहा है। सोमवार सुबह होते ही भाजपा के सुशिल रिंकू के खासमखास रहे पार्षद जगदीश समराये,कमलजीत सिंह भटिया,प्रवेश तांगड़ी,राजकुमार राजू व् अन्य कई नेता जो की आम आदमी पार्टी में शामिल हो भाजपा की कमर तोड़ दी। अकाली दल पार्टी में चल रही आपसी कलह के कारण पिछले दिनी भी अकाली नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। वही मगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अकाली दल को बड़ा झटका देते हुए अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर को आप पार्टी में शामिल करवाया लिया। अकाली दल में पड़ी दरार के चलते सुरजीत कौर ने कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह के माता-पिता से समर्थन भी मांगा था। वहीं आज सुरजीत कौर ने सीएम मान की मौजूदगी में आप पार्टी का दामन थाम लिया।