होशियारपुर सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर द्वारा पूरे देश में पौधे लगाओ की मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत पूरे देश भर में एक ही दिन में लगभग 11000 पौधे लगाए गए और सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर के फाउंडर डॉ सूफी राज जैन द्वारा सभी धार्मिक संस्थाओं से अपील की है कि वह भी प्रसाद के रूप में पौधे बांटे ।सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर कि इस मुहिम में धार्मिक ,राजनीतिक व सामाजिक लोगों ने अपना सहयोग दिया इस बीच प्रशासन भी सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर के साथ खड़ा हुआ है।होशियारपुर के अडिशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल राहुल छाबा पी सी एस, जूनियर असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार , ब्लॉक डेवलोपमेन्ट और पंचायत अफसर श्री सुखजिंदर सिंह, सुप्रिडेन्डेन्ट ब्लॉक डेवलोपमेन्ट ओर पंचायत अफसर ने आगे आ कर पेड़ लगाओ मुहिम में साथ दिया है। इस मौके पर डॉ सूफी राज जैन व दिव्या जी के साथ सभी एक्सिक्यूटिव मेंबर मौजूद रहे।