वार्ड नंबर 74 में बलदेव सिंह देव की अध्यक्षता में कांग्रेस उमीदवार सुरिंदर कौर के हक़ में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे बलदेव सिंह देव ने सुरिंदर कौर के हक़ में प्रचार करते हुए हुए कहा की कांग्रेस की उमीदवार साफ छवि व ईमानदार नेता हैँ और लोगो की भलाई के लिए हमेशा काम करती रही हैँ और आगे भी करती रहेगी। इस मौक़े पर सांसद सुखी रंधावा, सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व पार्षद पवन कुमार डॉ नवजोत दहिया व अन्य कांग्रेस वर्कर व इलाका निवासी ने रेली में शिरकत की।