जालंधर: Gun Point पर महिला से लूट की कोशिश, कार भगाते समय हुआ हादसा, देखें वीडियो
जालंधर: महानगर में देर रात कार सवार महिला से गन प्वाइंट पर बाइक सवार बदमाशों ने लूटने के प्रयास की घटना सामने आई है। जिसके बाद महिला द्वारा कार भगाने के दौरान डिवाइडर से कार टकराने से पलट गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता सुखविंदर कौर ने बताया कि वह देर रात खाने के लिए कार में सवार होकर निकली थी। इस दौरान बीएमसी रोड से जाते हुए ग्रीन पार्क गेट की बैकसाइड के पास वह कार में सवार थी कि बाइक पर सवार युवक उसके पास आए और पिस्तौल के बल पर उसे कैश निकालने के लिए कहने लगे। महिला ने कहाकि हमलावारों से बचने के लिए उसने कार भगा ली। जिसके बाद गाड़ी तेजरफ्तार होने के चलते डिवाइड से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का कहना है कि बदमाश उसके पीछे लग गए थे, लेकिन हादसे के बाद हमलावार मौके से भाग गए। जिसके बाद राहगीरों ने मदद करते हुए उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी ने बताया कि डयूटी खत्म करके वह अस्पताल से किसी से मिलकर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में हादसे के बारे में पता चला। घटना आईकोनिक चौक के पास हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें पता चला है कि पीबी 65 गाड़ी रास्ते में पलटी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान 2 लड़के और 2 लड़कियों मौजूद थी। पुलिस ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।