9,जुलाई : जालंधर क्रिएटिव इवेंट पंजाब फैशन फेस्ट सीजन 2 का आयोजन का आयोजन रविवार को एलपीयू में करवाया गया। इस प्रोग्राम में पंजाब के अलग अलग हिस्से से आए मॉडलस ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम के दौरान आए हुए सभी प्रतिभगियो ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सब का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य मेहमान के रूप में विधायक वरिंदर गोयल व राज मदान ने शिरकत की और उन्होने बच्चों को आगे बढ़ने को प्रेरणा दी। वही इस प्रोग्राम को जज करते हुए मेकअप आर्टिस्ट सौरव कुमार,आशु गिलजी,अर्जुन चड्डा, कमल राज ने बच्चो को इनाम बांटे।
प्रोग्राम में छोटे बच्चों को मिस चाइल्ड 2024 मास्टर चाइल्ड 2024 मिसेज 2024 और मिस्टर 2024 के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया किया गया और बड़े बच्चो में से मिस पंजाब 2024 बानी,मिस पंजाब 2024 अविका, मिस पंजाब 2024 जिया रिया ,अर्नव जसनूर मिस्टर पंजाब 2024 और मिसेज पंजाब 2024 कंचन अग्निहोत्री बच्चों को पुरस्कार दिए गए,
इस मौक़े पर इवेंट प्लैनेर अमिता अग्रवाल ने आए हुए सभी सभी पैरंट्स का धन्यवाद करते हुए छोटे बच्चो की हौसला-अफजाई करते हुए उन्होंने आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के अपील की।