मां बगलामुखी जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ सम्पन्न
जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में मां बगलामुखी जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान से विधिवत षोढषोपचार पूजन नवग्रह पूजन पंचोपचार पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।मां बगलामुखी जी के निमित्त दिव्य हवन यज्ञ उपरांत सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों को भगवान की भक्ति मनुष्य को किस अवस्था में शुरू करने के बारे में बताते है कि भगवान के भजन में निरंतरता रहे तभी भगवान प्रसन्न होते हैं। भगवान का भजन ऐसे न करें कि आज कर लिया, कल छोड़ दिया और परसों फिर शुरू कर दिया। भगवान के भजन का समय निश्चित करें और नियमित रूप से भगवान का भजन करें। जब हम नियमित भगवान का भजन करके भगवान का पाने का लक्ष्य बना लेते हैं तो फिर भगवान को पाना असंभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बचपन, जवानी और बुढ़ापा, ये तीन अलग-अलग मुकाम इंसान की जिंदगी में आते हैं। बचपन खेल-कूद में ही कब बीत गया, इस का इंसान को पता ही नहीं चलता। जवानी में इंसान अपने काम धंधों और दिल की ख्वाहिशें पूरी करने में ही लगा देता है। इस को होश तब आता है, जब बूढ़ी उम्र में कोई काम करने लायक ही नहीं रहता। नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि भगवान का भजन बुढ़ापे में नहीं होता है, इसके लिए हमें बचपन से ही बच्चों को भजन का अभ्यास कराना होगा, तभी वे धर्म के मार्ग की ओर अग्रसर होंगे और समाज व राष्ट्र की सेवा में तत्पर होंगे। इस अवसर पर नवजीत भारद्वाज ने *सारी उम्र गंवा लई तूं जिंदडीए कुज ना जहान विचों खटिया* भजन गाकर उपस्थित भक्तजनों को भगवती पितांबरा की भक्ति की और प्रेरित किया।नवजीत भारद्वाज जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब से बहुमूल्य श्लोक को अर्थात् सहित संगत को समझाते हुए कहते है कि‘*‘बाल जुआनी अरु बिरधि फुनि तीनि अवसथा जानि।।* *कहु नानक हरि भजन बिनु बिरथा सभ ही मानु।।’’*अर्थात्: बाल-अवस्था, जवानी की अवस्था, और फिर बुढ़ापे की अवस्था (उम्र की ये) तीन अवस्थाएं समझ ले, जो मनुष्य पर आती है पर, ये याद रख कि परमात्मा के भजन के बिना ये सारी ही व्यर्थ ही जाती हैं।इस अवसर पर पूनम प्रभाकर,सरोज बाला, रुपम प्रभाकर,सुनीता, अंजू, गुरवीर, प्रिती ,मंजू, प्रिया , रजनी, सोनीया,नरेश,कोमल , कमलजीत, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, नवदीप, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र,रोहित भाटिया, अमरेंद्र सिंह,बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन जी, प्रदीप, सुधीर, सुमीत, बावा हलचल ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, डॉ परमजीत सिंह,ऐडवोकेट राज कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ , नरेश,अजय शर्मा,दीपक , इंजिनियर किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, सोनू छाबड़ा, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, ऐडवोकेट भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, रोहित , मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, सुनील जग्गी, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।