मेष (Aries)
आज कार्य क्षेत्र में अधिक भागदौड़ रहेगी. नौकरी में अधीनस्थ एवं उच्चाधिकारियों की हां में हां मिलाते रहे. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में मन लगाएगा. अपने मन को इधर से उधर ना भटकने दें.
उपाय :- आज एक हल्दी की माला गंगाजल से शुद्ध एवं सिद्ध कर गले में धारण करें.
वृषभ (Taurus)
आज नौकरी करने वाले लोगों को उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में दूसरों के द्वारा परेशानियां बढ़ सकती हैं. सतर्कता पूर्वक कार्य करते रहें. व्यवसाय क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपने व्यवहार में अधिक सकारात्मकता लाने की कोशिश करनी चाहिए.
उपाय :- आज किसी देवस्थान में धूप बत्ती आदि पूजा सामग्री का दान करें.
मिथुन (Gemini)
आज कार्य क्षेत्र में पदोन्नति, लाभ होने की संभावना रहेगी. वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. आपके मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. व्यावसायिक क्षेत्र में लगे लोगों को अचानक लाभ होने के योग बनेंगे.
उपाय :- आज बुद्ध मंत्र का हरे हकीक की माला पर 108 बार जाप करें.
कर्क (Cancer)
आज सरकारी नौकरी में संलग्न लोगों को पदोन्नति मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. कर क्षेत्र में उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यवसाय करने वाले लोगों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी.
उपाय :- आज माता के पैर छूकर उनको वस्त्र एवं धन दें. उनका आशीर्वाद लें.
सिंह (Leo)
आज कार्य क्षेत्र के संबंध में लंबी दूरी यात्रा पर जा सकते हैं. अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को धीमी गति से लाभ होने की संभावना रहेगी.
उपाय :- आज उगते हुए सूर्य के सम्मुख बैठकर आदित्य स्त्रोत का पाठ करें. अपने पिता का सम्मान और सेवा करें.
कन्या (Virgo)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. कार्य क्षेत्र में नई सकारात्मक संभावना बनेगी. लोगों के बहकावे में आकर बड़ा निर्णय न लें. व्यापार करने वाले व्यक्तियों को लाभ होने के योग बनेंगे.
उपाय :- श्री गणेश जी की आराधना करें. गणेश जी को पीले पीले फूल अर्पित करें.
तुला (Libra)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होने का शुभ संदेश प्राप्त होगा. राजनीति में आपको मनचाहा पद प्राप्त होगा.
उपाय :- आज मंगल मंत्र का मूंगे की माला पर पांच बार जाप करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज व्यापार में कोई ऐसी सफलता मिलेगी जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी राजनीतिक अभियान की कमान आपको मिल सकती है. जिससे समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा.
उपाय :- आज परिवार में हर सदस्य से बार-बार धन एवं एकत्र करके किसी शुभ कार्य हेतु दान करें.
धनु (Sagittarius)
आज कार्य क्षेत्र में पदोन्नति होने के संकेत मिल रहे हैं. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में किया गया प्रयास सफल होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा कोर्ट के माध्यम से दूर होगी.
उपाय :- बृहस्पति यंत्र की हल्दी से पूजा करें. बृहस्पति देव को चने की दाल का भोग लगाए.
मकर (Capricorn)
आज नौकरी में उच्चाधिकारी उच्च अधिकारियों एवं अधीनस्थ के साथ वैचारिक मतभेद से बचें. उनकी हां में हां करते रहें. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अधीनस्थ का सुख प्राप्त होगा.
उपाय :- आज 5 नीम के पेड़ लगाएं उनको पोषित करने का मन में संकल्प लें. अपना कार्य ईमानदारी से करें.
कुंभ (Aquarius)
आज किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने के संकेत मिल रहे हैं. कोई मनोकामना पूरी हो सकती है. नौकरी के लिए दिए गए परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता मिल सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी की तलाश रहे लगे लोगों को नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है.
उपाय :- आज काली वस्तुओं का दान करें. अपने आचरण की पवित्रता को बनाए रखें.
मीन (Pisces)
आज खेलकूद प्रतियोगिता में आपके उच्च सफलता प्राप्त होगी. पत्रकारिता ,बैंक, बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को पदोन्नति प्राप्त हो होने के संकेत मिल रहे हैं. सत्ता शासन में बैठे किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से घनिष्ठता बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में पहले से चली आ रही समस्या कम होगी.
उपाय :- आज चने की दाल गाय को खिलाएं.