16 ,जुलाई : पंजाब हरियाणा के बॉर्डर पर पिछले फरवरी माह से डटे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वह शंभू बॉर्डर के खुलते ही दिल्ली के लिए कूच कर देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि उनको जंतर मंतर या दिल्ली के रामलीला मैदान में शांति पूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर रास्ते में कहीं पर भी सरकार की तरफ से उनको रोकने का प्रयास किया गया तो वह वहीं पर धरना शुरू कर देंगे और जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी। डल्लेवाल ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ यह कूच करेंगे, क्योंकि बारिश, गर्मी व सर्दी से बचने के लिए उनके पास एकमात्र विकल्प ट्राली ही होती है। कहा कि कूच में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि उनको समान समेटने में समय लगेगा लेकिन दिल्ली कूच पर वह अटल है क्योंकि इसी के लिए ही उन्होंने अपना आंदोलन शुरू किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बॉर्डर खोलने के लिए तैयार नहीं हो रही है जबकि हाईकोर्ट की तरफ से इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है। हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है।जालंधर: प्रोग्राम से लौट रही Sufi singer Noora Sister की गाड़ी पर हुआ हमला, एक राउंडअपजालंधर: सूफी गायक नूरां सिस्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात नूरां सिस्टर वडाला चौंक के पास किसी प्रोग्राम से लौट रहे थे। इस दौरान गुरु नानक चौंक के पास बाइक सवार युवकों ने गाड़ी पर हमला कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की पुलिस को शिकायत मिलने पर एक युवक को राउंडअप कर लिया गया है। हालांकि इस मामले में एसीपी का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है। वहीं आरोप है कि नूरां सिस्टर जब देर रात प्रोग्राम से लौट रहे थे तो उन्हें नहीं पता था कि बाइक सवार युवक उनके पीछे लगे हुए है। उन्होंने जब गुरु नानक मिशन चौंक के पास गाड़ी धीरे की तो बाइक सवार युवकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया।