हैदराबाद के खानपुर चौराहे के पास शुक्रवार को एक कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भयानक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग घायल हैं। दुर्घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की , कार तेज गति से चल रही थी और दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है की दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब कार में सवार लोग कही जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस टीम ने शवों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।