मेष (Aries)
मेष राशि वालों को किसी महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष करना पड़ेगा. लेकिन परिस्थितियां कुछ अनुकूल रहेगी. सामाजिक क्षेत्र में नई ज्ञान पहचान बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी.
उपाय :- पिता का सम्मान करें. श्री विष्णु जी की पूजा करें.
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन सुख लाभ एवं उन्नति प्रदायक रहेगा. जब तक कार्य पूरा ना हो जाए तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. अन्यथा कार्य बिगड़ भी सकता है.
उपाय :- अपने नौकरों और मजदूरों को वस्त्र, धन, आदि देकर उन्हें प्रसन्न रखें.
मिथुन (Gemini)
आपको उत्तम भोजन एवं वस्त्र प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. यात्रा में नए मित्र बनेंगे. राजनीतिक संबंधों का लाभ मिलेगा. व्यापारिक विस्तार की योजना सफल होगी. नौकरी में अधीनस्थ का सहयोग मिलेगा.
उपाय :- चांदी का छल्ला धारण करें.
कर्क (Cancer)
कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता रहेगी. कार्य की अधिकता से मानसिक तनाव व चिड़चिड़ापन बढ़ेगा. अपनी कठोर वाणी एवं क्रोध पर संयम रखें. व्यापार में आय बढ़ाने के लिए कड़ा परिश्रम करेंगे.
उपाय :- थोड़ी सी हल्दी पानी में डालकर स्नान करें.
सिंह (Leo)
व्यापार में कुछ विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को न दें. उसे कार्य को स्वयं ही करने का प्रयास करें. राजनीति में कोई उच्च पदस्थ व्यक्ति सहयोगी सिद्ध होगा.
उपाय :- थोड़ी सी पीली सरसों या पीला रुमाल अपने पास रखें.
कन्या (Virgo)
कार्यक्षेत्र में कोई सुखद घटना घट सकती है. सरकारी नौकरी में पदोन्नति होगी. राजनीति में आपके विरोधी परास्त होंगे. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.
उपाय :- श्री गणेश जी को धनिया चढ़ाएं और थोड़ा सा धनिया प्रसाद के रूप में खाकर जाएं.
तुला (Libra)
व्यापार में लगन पूर्वक कार्य करें. सफलता मिलेगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नौकरी में उच्चाधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. विद्यार्थी वर्ग में अध्यन को लेकर उदासीनता बनी रहेगी. राजनीति में पद एवं कद बढ़ेगा.
उपाय :- श्री हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं और एक लाल रुमाल अपने पास रखें.
वृश्चिक (Scorpio)
कार्यक्षेत्र में कुछ तनाव एवं असुविधा होगी. अधिक तर्क वितर्क से बचने का हर संभव प्रयास करें. नौकरी में कोई विरोधी आपके खिलाफ षडयंत्र रचकर परेशान करने का प्रयास करेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को भाषा को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
उपाय :- भैरव जी के मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं. दीन दुखियों व असहाय लोगों की सेवा और सहायता करें.
धनु (Sagittarius)
कोई मनोकामना पूर्ण होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आई बाधा दूर होगी. किसी महत्वपूर्ण योजना अथवा अभियान की कमान आपको मिल सकती है. व्यापार में नए मित्र सहयोगी सिद्ध होंगे.
उपाय :- जूही के फल और पत्ते पानी में डालकर स्नान करें.
मकर (Capricorn)
बुधवार का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव युक्त होने की संभावना अधिक रहेगी. विरोधियों से सावधानी बरतें. धैर्य पूर्वक कार्य करें. अपने महत्वपूर्ण कार्य को सार्वजनिक न करें. समाज में तालमेल बनाकर रखें.
उपाय :- सुराग वाला तांबे का पैसा बहते हुए पानी में बहाएं.
कुंभ (Aquarius)
किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. राजनीति में उच्च पद मिल सकता है. किसी अधूरी कार्य के पूरे होने के योग हैं. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे.
उपाय :- गेहूं , गुड़ और तांबे का दान करें.
मीन (Pisces)
रुके हुए कार्य बनने की संभावना है. अपनी योग्यता एवं परिश्रम से अपनी आर्थिक स्थिति को सुद्धरण बनाने में सफल होंगे. कार्य क्षेत्र के संबंध में शीघ्रता में कोई बड़ा निर्णय न ले.
उपाय :- रिश्वतखोरी से बचें. तांबे का पैसा गले में धारण करें.